फीचर्ड दिल्ली राजनीति

Rahul Gandhi House: राहुल गांधी नए घर में जल्द होंगे शिफ्ट, ये बंगला बनेगा नया ठिकाना !

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी के लिए संसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद 22 अप्रैल को अपना आधिकारिक आवास खाली करना पड़ा था। अब वे नए पते पर शिफ्ट होने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी दिल्ली की पूर्व सीएम और पार्टी की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के आवास पर शिफ्ट हो सकते हैं। तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे और पार्टी के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित पहले ही राहुल गांधी के लिए घर खाली कर चुके हैं। राहुल गांधी ने यह घर किराये पर लिया है। मध्य दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला खाली करने के बाद, राहुल गांधी अपनी मां और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ शिफ्ट गए थे। ये भी पढ़ें...Bihar: तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ी भाजपा, सीएम नीतीश पर लगाया यह आरोप जिस थ्री-बीएचके घर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रहेंगे, वह शीला दीक्षित के परिवार का है, जिन्होंने अपने जीवन के आखिरी साल वहीं बिताए थे। शीला दीक्षित का 20 जुलाई, 2019 को निधन हो गया। वह 1991 से 1998 तक इस घर में रहीं और केरल के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद सितंबर 2014 में फिर से उसी फ्लैट में स्थानांतरित हो गईं।

राहुल को पंसद आया बंगला

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी को यह घर पसंद आ गया है और वह इसमें किराए पर शिफ्ट होने के लिए भी तैयार हो गए हैं. यानी राहुल गांधी अब किराए के मकान में रहेंगे। राजनीति में आने के बाद यह पहली बार होगा कि वह किराए के मकान में रहेंगे। रहने वाला। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की टीम एक हफ्ते पहले फ्लैट देखने गई थी और उन्हें यह पसंद भी आया। चूंकि संदीप दीक्षित दूसरे घर जा रहे हैं, इसलिए राहुल गांधी अब इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं। फिलहाल, अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)