नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर उनकी लोकसभा सदस्यता के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि बड़े वकील होने के बावजूद पार्टी राहुल गांधी के मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट क्यों नहीं गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सदस्यता का मुद्दा अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना है।
ये भी पढ़ें..प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, बोलीं- जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती, जवाब देना ही होगा
राहुल गांधी के आरोपों के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं। न्यायिक प्रक्रिया के तहत सूरत की अदालत ने उसे सजा सुनाई है। अगर वह या उनकी पार्टी इस सजा पर स्टे लेना चाहती थी तो ऐसा नहीं किया गया। इसके चलते प्रक्रिया के तहत उनकी लोकसभा सदस्यता छिन गई। उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें बचाने के लिए 01 घंटे के अंदर सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया गया।
रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में पार्टी ने ऐसा नहीं किया। इससे साफ पता चलता है कि पार्टी कर्नाटक चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता। राहुल गांधी ने एक उपनाम का अपमान किया है। सदस्यता लेने वाले अकेले राहुल गांधी नहीं हैं। इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधियों की सदस्यता जा चुकी है। इसमें सभी दलों के नेता हैं। भाजपा नेताओं की सदस्यता भी जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
दिल्ली
राजनीति