देश फीचर्ड

Ranchi: मोदी सरनेम मामले में हाजिर नहीं हुए राहुल गांधी, 15 दिन का मांगा समय

Ranchi: Rahul Gandhi did not appear in Modi surname case, asked for 15 days time
rahul-gandhi रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा मोदी सरनेम वाले लोगों पर की गई टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में शुक्रवार को रांची की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने राहुल गांधी को शुक्रवार को पेश होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन उनके वकील प्रदीप चंद्रा ने सुनवाई के लिए कोर्ट से 15 दिन का समय मांगा। अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने कोर्ट को बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से सशरीर हाजिर होने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है। इससे पहले 23 मई को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकील के अनुरोध पर तीन सप्ताह का समय दिया था। आपको बता दें कि विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की व्यक्तिगत पेशी से छूट की अर्जी पहले ही खारिज कर चुका है। ये भी पढ़ें..झारखंड कैबिनेट में होगा बदलाव, चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं पर गिरेगी गाज! यह केस रांची के रहने वाले प्रदीप मोदी ने दर्ज कराया था। इसमें कहा गया है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी एक चुनावी सभा को संबोधित करने रांची आए थे, जब उन्होंने मोदी उपनाम वाले लोगों पर टिप्पणी की थी। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2019 में रांची सहित अन्य रैलियों में कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी लगा है वह सभी चोर हैं। प्रदीप मोदी का कहना है कि उनके अलावा पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. यह मानहानि का मामला है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)