गुवाहाटीः हरियाणा के सोनीपत के मदीनाग्राम में धान के खेत में किसानों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें तंज कसते हुए सलाह दी, 'गेट रियल विदाउट रील' (रील नहीं, रियल बनो)।
सरमा ने बताया किसानों का अपमान
मुख्यमंत्री ने रविवार को 'रील' बनाने को लेकर एमपी कांग्रेस के पूर्व नेता गांधी की आलोचना की। सरमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिन का एक वीडियो (रील) अपलोड किया और लिखा, "राजकुमार की अचानक इच्छा और उसकी निराशा का हकीकत में बदलना हास्यास्पद है! लेकिन आपकी पहल पर आपकी टीम ने वीडियो के साथ-साथ फोटो शूट भी किया है। भगवान के लिए, हमारे कमाने वालों की गरिमा का अपमान न करें। श्री गांधी को 'किसान' होने का दिखावा करने के लिए किसानों को धमकी देते हुए देखकर दुख हुआ। "रील के बिना वास्तविक बनें।"
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने किसानों के साथ राहुल गांधी के वीडियो को "अन्नदाताओं की गरिमा का अपमान" और "किसान की मुद्रा में 'किसान' होने का नाटक करके उन्हें परेशान करना" बताया।
यह भी पढ़ेंः-Bengal Panchayat Election: 696 बूथों पर पुनर्मतदान जारी, देर रात चुनाव आयोग ने जारी की थी अधिसूचना
किसानों की तरह खेत में काम करने उतरे थे राहुल गांधी
गौरतलब है कि 8 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 6.45 बजे हरियाणा के सोनीपत के मदीनाग्राम में अपनी एसयूवी से उतरे और खेत में धान की रोपाई कर और ट्रैक्टर से जुताई कर किसानों को चौंका दिया। जब राहुल किसानों के बीच गए तो किसान उन्हें पहचान नहीं सके, लेकिन जब पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की टीम खेत में घुसी तो किसानों ने उन्हें पहचान लिया। राहुल गांधी ने पूरी घटना का वीडियो बनाने के साथ-साथ तस्वीरें भी लीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)