टॉप न्यूज़ मनोरंजन

रायबरेली की फ़रहत ने केबीसी में जीते 25 लाख, बिग बी को इस सवाल पर हुआ अफसोस

kbc

 

रायबरेली: बिग बी अमिताभ बच्चन को अफसोस है कि फ़रहत नाज ने उनकी फ़िल्म नहीं देखी जबकि रायबरेली से कुछ ही दूरी स्थित लखनऊ में वह गुलाबो सिताबो की शूटिंग कर रहे थे। कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार को हुए एपिसोड में प्रश्न पूछने के दौरान रायबरेली की फ़रहत नाज के सामने इस तरह के कई खुशनुमा माहौल आये। इसी बीच जैसे ही बिग बी ने सवाल किया कि कौन ऐसी मां बेटी है जो राज्यपाल बनी। फ़रहत नाज ने जबाब दिया सरोजनी नायडू और पद्मजा नायडू। इसके बाद बिग बी ने घोषणा की फ़रहत नाज आप 25 लाख जीत गई हैं। यह सुनकर रायबरेली की फ़रहत नाज की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा।

25 लाख जीतने और अमिताभ बच्चन से मिलने की ख़ुशी को संजोए फ़रहत का कहना है कि वह अब इस राशि से स्कूल खोलना चाहती हैं, उनका कहना है कि अमिताभ जी से मिलना कोई सपने जैसा है जो पूरा हुआ है। किताबों को अपना दोस्त मानने वाली फ़रहत केबीसी से मिलने वाली धनराशि से एक स्कूल खोलना चाहती हैं। शहर के कहारों के अड्डा के गुलाब रोड निवासी फरहत के पति सऊदी अरब में काम करते हैं और वह रायबरेली के बड़ा कुआं मुहल्ले में एक मदरसे में करीब 12 साल से पढ़ा रही हैं। 41 वर्षीय फ़रहत ने एमए और बीटीसी तक कि शिक्षा ली है और पढ़ने में उनकी रुचि का उनके परिवार ने पूरा साथ दिया। अपने बेटे दानिश के साथ वह मुंबई कौन बनेगा करोड़पति के स्टूडियो पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म फेस्टिवल में रिलीज होगी सुमन मुखोपाध्याय की ‘नजरबंद’, जानिए कहानी

उनके बेटे दानिश भी मां की इस सफ़लता से बेहद उत्साहित हैं और खुश भी। उनके मदरसे के साथी शिक्षक और छात्र छात्राएं अपने टीचर की इस कामयाबी से बहुत खुश हैं। फ़रहत का कहना है कि जब भी केबीसी के एपिसोड को देखती थी, उन्हें लगता था कि वह भी कभी यहां पहुंचेगी। इसको लक्ष्य मानकर उन्होंने मेहनत की अखबार सहित सामान्य ज्ञान की किताबें लगातार पढ़ती रही है।