
रायबरेलीः सरकार की सख्ती के बावजूद स्कूल प्रशासन सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं। स्कूल प्रशासन की लापरवाही से प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ताजा मामला रायबरेली जिले का है, जहां स्कूली बच्चों से भरी एक स्कूल वैन गुरुवार को सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस हादसे में दस बच्चों समेत दोनों वाहनों के चालक घायल है। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भिजवाया। कुछ बच्चों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें..रिश्तों का कत्लः पैसों के लिए मां-बेटी ने अपने 2 रिश्तेदारों को जिंदा जलाया
लालगंज तहसील क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल की वैन रोजाना की तरह स्कूली बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहाई गांव के पास सामने से आ रही एक कार से स्कूली वैन टकरा गई, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए। स्कूल वैन और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों समेत 10 लोग घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया। सात लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में मुनेश,आर्या, आयुष,आकाश,दीपू आदि की गंभीर हालत को देखते हुए रायबरेली रेफर किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)