खेल फीचर्ड

Indonesia Open: पहले ही दौर से बाहर हुए भारत की स्टर शटलर पीवी सिंधु

PV-Sindhu

जकार्ताः भारत की स्टर शटलर पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत मंगलवार को यहां इस्तोरा स्टेडियम में अपने-अपने एकल मैच हारने के बाद इंडोनेशिया ओपन 2022 के पहले दौर में बाहर हो गए। नई बैडमिंटन रैंकिंग में विश्व की 7वें नंबर की सिंधु को चीन की ही बिंग जिओ से 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा, जिन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन के खिलाफ अपने हेड टू हेड रिकॉर्ड को 10-8 में तक बढ़ाया। विशेष रूप से सिंधु इंडोनेशिया ओपन में एकमात्र भारतीय महिला एकल खिलाड़ी थीं।

ये भी पढ़ें..IND vs SA T20 : करो या मरो मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया, हर्षल ने झटके 4 विकेट

हालांकि सिंधू ने मुकाबला करीबी बनाने की कोशिश की लेकिन वह चीनी खिलाड़ी को जीत से नहीं रोक पाई। वहीं पुरुष एकल में दुनिया के 19वें नंबर के बी साई प्रणीत को भी डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस ने बाहर का रास्ता दिखाया। दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी डेन ने पहले गेम में प्रणीत के लिए आसान काम किया और दूसरे गेम में कड़ी चुनौती से पार पा लिया। डेन ने 45 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-19 से मैच जीत लिया।

अन्य भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू इस सत्र में केवल दो खिताब ही जीत पायी है। इस हार से उनकी अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर असर पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)