खेल फीचर्ड

Indonesia Masters से बाहर हुईं पीवी सिंधु, सेमीफाइनल में यामागुची ने हराया

pv-sindhu

नई दिल्लीः भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एवं रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु शनिवार को इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। शनिवार को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की अकाने यामागुची ने एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-9 से हराया। यह मुकाबला केवल 32 मिनट तक चला। साल 2021 में जापानी शटलर से पीवी सिंधु की यह पहली हार थी।

ये भी पढ़ें..सरकार ने प्रकाश के पर्व पर बिजली कर्मियों को दी सौगात, इतने फीसदी बड़ा डीए

सिंधु ने यामागुची को ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल और टोक्यो 2020 में अपने कांस्य पदक मुकाबले के दौरान हराया था। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर इवेंट में पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में यह दूसरी सीधी हार थी। इससे पहले पिछले महीने फ्रेंच ओपन में सिंधु को सयाका ताकाहाशी से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में जापानी शटलर का सामना दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग या थाईलैंड की फ़िट्टायापोर्न चाइवान से होगा। वहीं, पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत आज पुरुष एकल सेमीफाइनल में मौजूदा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल चैंपियन एंडर्स एंटोनसेन से भिड़ेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)