नई दिल्लीः पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के पटियाला से दो नाबालिगों समेत तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो उन छह हमलावरों में शामिल हैं, जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी और बेअदबी मामले के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू और दो नाबालिगों के रूप में हुई है, जो सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें..जेल में बंद महाठग सुकेश ने चला यह बड़ा दांव, बुरे फंसे केजरीवाल और जैन ? जानें अब क्या की मांग…
आरोपियों ने चलाई थी 55 गोलियां
2015 बरगारी बेअदबी मामले के आरोपी 38 वर्षीय प्रदीप सिंह कटारिया की गुरुवार शाम पंजाब के फरीदकोट के कोटकपुरा में उनकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उन्हें पंजाब पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी।
यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपियों ने 55 गोलियां चलाई थी। बाद में, एक सोशल मीडिया पोस्ट में, मई में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कटारिया की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
इस हमले में कटारिया की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पंजाब पुलिस का सिपाही और एक अन्य दुकानदार गोली लगने से घायल हो गए थे। पुलिस उपायुक्त, स्पेशल सेल, मनीषी चंद्रा के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर इलाके में इस साल 27 जनवरी को हुई प्रमोद बजद की हत्या और हरियाणा के अंबाला इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में जितेंद्र का नाम आने के बाद से स्पेशल सेल की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट काफी समय से जितेंदर की तलाश में थी।
डीसीपी ने कहा- जब कटारिया हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो पुलिस टीम ने हमलावरों में से एक की पहचान जितेंद्र के रूप में की। डीसीपी ने कहा, हमने एक गहन और बहु-आयामी खोज शुरू की, जिसके बाद टीम बख्शीवाला, पटियाला, पंजाब गई, जहां वर्तमान पकड़े गए आरोपी ने गोल्डी बरार द्वारा व्यवस्थित एक ठिकाने पर शरण ली थी। अधिकारी ने कहा- शुरूआती पूछताछ में पता चला कि कुल छह हमलावर थे, चार हरियाणा से और दो पंजाब से और अलग-अलग मॉड्यूल कनाडा के गोल्डी बराड़, भगोड़े हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा के सहयोगी और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा स्वतंत्र रूप से संचालित किए जा रहे थे।
तीनों आरोपियों के पास से हथियार व कई कारतूस बरामद
डीसीपी ने कहा, गिरफ्तार तीनों ने करीब 55 गोलियां चलाईं। आरोपियों के कब्जे से तीन अत्याधुनिक पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा- यह भी पता चला है कि आरोपी जितेंद्र लॉरेंस बिश्नोई- गोल्डी बराड़ - काला जठेड़ी का पुराना सहयोगी है, जबकि दो किशोर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी अंकित सिरसा के माध्यम से गोल्डी बराड़ से जुड़े थे, जिसे पहले स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)