पंजाब क्राइम

Punjab: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में मिला मादक पदार्थ, 79 गिरफ्तार

Punjab-drugs
Punjab-drugs चंढ़ीगढ़ः पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ फरीदकोट रेंज के फरीदकोट, मुक्तसर साहिब और मोगा में अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने मुक्तसर साहिब में बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया। इस अभियान में पुलिस ने 79 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पंजाब के स्पेशल डीजीपी ला एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मुक्तसर साहिब, फरीदकोट और मोगा पुलिस में भी छापेमारी की गई।

पुलिस ने 79 अपराधियों को किया गिरफ्तार

यह सारी कार्यवाही डीआईजी फरीदकोट रेंज अजय मलूजा की निगरानी में की गई और पुलिस अधीक्षकों को भारी पुलिस फोर्स के साथ उचित ढंग से योजना बनाने के लिए कहा गया था।मुक्तसर पुलिस ने बुधवार सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक छापामार कार्रवाई की गई। शुक्ला ने बताया कि इन पुलिस टीमों ने 66 एफआईआर दर्ज करके 79 समाज विरोधी तत्वों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस टीमों ने उनसे 68, 500 रुपये की ड्रग मनी, 128 ग्राम हेरोइन, 115 किलो भुक्की, 2,560 नशीली गोलियां और बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। ये भी पढ़ें..मेरठ में घटित हुई मणिपुर जैसी घटना, दुराचार के बाद नग्न हालत में युवती को सड़क पर दौड़ाया उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने तीन भगौड़े अपराधियों को भी गिरफ़्तार किया है और 293 शक्की व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। डीजीपी ने बताया कि एसएसपी फरीदकोट हरजीत सिंह, एसएसपी मुक्तसर साहिब हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी मोगा जे एलनचेज़ियन की निगरानी में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपने- अपने जिलों में कार्रवाई की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)