पंजाब

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गों को दबोचा

arrest
चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने चंडीगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान चंडीगढ़ गोलीकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (goldie brar) के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि 19 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-5 में एक कारोबारी के घर पर गोलीबारी हुई थी। प्रारंभिक जांच के दौरान बनूड़ निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर और कमलप्रीत सिंह देवीनगर और डेराबस्सी निवासी प्रेम की संलिप्तता सामने आई है। इस घटना में सिंह प्रकाश में आये। ये भी पढ़ें..Jodhpur Crime: लॉरेंस और रोहित गोदारा के मुख्य गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे

वारदात को अंजाम देकर बिहार भाग गए थे अपराधी

उन्होंने बताया कि अमृतपाल और कमलप्रीत सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में फायरिंग की थी। तीसरे गुर्गे प्रेम सिंह ने दोनों को मौके से भागने के लिए गाड़ी मुहैया कराई थी। डीजीपी ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद ये अपराधी बिहार की ओर भाग गये थे, बिहार से उत्तर प्रदेश जाने के दौरान इन्हें ट्रैक किया गया। इस मामले की जांच करते हुए चंडीगढ़ पुलिस बिहार और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही थी।

गोल्डी बराड़ के इशारे पर देते थे वारदात को अंजाम

इसके बाद पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा चंडीगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीनों गुर्गे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए। इन सभी की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोल्डी बराड़ के निर्देश पर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)