फीचर्ड पंजाब

पंजाब में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी...अब तक 5 लोगों के शव बरामद

Anantnag-Encounter
Anantnag-Encounter Muktsar Bus Accident: पंजाब के मुक्तसर जिले के गांव वडिंग के पास मंगलवार दोपहर एक निजी कंपनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे के वक्त बस में करीब 55 यात्री सवार थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर गांव वड़िंग के पास नहर में गिरी बस के करीब आठ से 10 लोग लापता बताए । गोताखोर नहर में उनकी तलाश कर रहे हैं। नहर से बचाए गए लोगों को एंबुलेंस के जरिए मुक्तसर अस्पताल ले जाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही घटनास्थल पर एसएसपी, सिविल प्रशासन, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से नहर में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि वह बचाव अभियान की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। भगवान सभी को सुरक्षित रखें।' घटना की पूरी जानकारी का अभी इंतजार है। ये भी पढ़ें..Anantnag Encounter: सेना ने लिया 3 अफसरों की शहादत का बदला, आतंकी उजैर खान के सीने में दागी गोली दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर वडिंग गांव के पास मंगलवार दोपहर को हुआ। जहां यात्रियों से भरी एक निजी कंपनी की बस नहर में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और पानी में कूद पड़े। जिसके बाद तुरंत लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर बुला ली। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)