प्रदेश फीचर्ड पंजाब

पंजाब को दहलाने की साजिश ! अमृतसर में भारी मात्रा में RDX बरामद, छवनी में तब्दील हुआ इलाका

अमृतसरः पंजाब में एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। खबर आ रही है कि पंजाब के अमृतसर भारी मात्रा में आरडीएक्स बरामद हुआ है। पंजाब में ऐसे वक्त पर विस्फोटक पकड़ा गया है जब राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। फिलहाल, स्पेशल टास्क फोर्स ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी है। बता दें कि बीते साल दिसंबर में राज्य के ही गुरदासपुर में भी RDX बरामद किया गया था। जबकि दिसंबर में ही लुधियाना कोर्ट परिसर में जोरदार विस्फोट हुआ था।

ये भी पढ़ें..जुबिन-पायल का रोमांटिक साॅन्ग ‘मेरी तरह’ रिलीज, गाने में हिमांश-हैली के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

छवनी में तब्दील इलाका

जानकारी के मुताबकि अमृतसर के सीमांत गांव धनोए कलां में बड़ी मात्रा में RDX बरामद किया गया है। खबरों की मानें तो शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ। यह विस्फोटक पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पंजाब को दहलाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। अपराधियों ने आरडीएक्स गांव की मुख्य सड़क के पास ही खेत में छुपा कर रखा था। उधर विस्फोटक की बरामदगी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम गांव पहुंची और इलाके को घेर लिया। एसटीएफ अभी पूरे गांव में सर्च अभियान में जुटी हुई है।

वहीं जानकारी मिलते ही एसएसपी राकेश कौशल सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दरअसल जिस गांव में यह विस्फोटक बरामद हुआ है वह भारत-पाक सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित पर है, जिसके बाद आस-पास के पूरे इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एक ओर जहां आरडीएक्स मिलने के बाद मौके पर एंटी बम स्कवायड को बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके पूछताछ जारी है।

दो दिन पहले भारी मात्रा में बरामद हुआ थे हथियार

पंजाब के दीनानगर से एक किलो आरडीएक्स बरामद किये जाने के दो दिन बाद पुलिस ने प्रदेश के गुरदासपुर में एक टिफिन बम एवं चार हथगोले बरामद किए थे। तत्कालीन डीजीपी इकबालप्रीत सिंह सहोता ने बताया था कि गुरुवार को जिले के सलेमपुर अरैयां गांव के पास टी-प्वाइंट पर जांच के दौरान गुरदासपुर सदर थाना प्रभारी को सड़क किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध बोरी मिली। सहोता ने कहा कि जांच करने पर उन्हें हथगोले और एक टिफिन बम मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)