चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने अहम फैसला लेते हुए पूर्व मंत्रियों सहित प्रदेश के 184 नेताओं की सुरक्षा (security) वापस ले ली है। इन नेताओं के साथ 2,00 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे। जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी के परिवारों के अलावा कई एसजीपीसी सदस्य, अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार आदि शामिल हैं। इससे पहले मान सरकार ने सत्ता में आते ही 122 नेताओं की सुरक्षा वापस ली थी। यह दूसरा मौका है जब 184 नेताओं की सुरक्षा में तैनात 222 पुलिस कर्मियों को तुरंत संबंधित जिलों में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें..लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटे में 2,527 नये मरीज मिले
दरअसल एडीजीपी (सुरक्षा) ने सभी रेंज के आईजी व डीआईजी, सभी पुलिस कमिश्नरों, सभी एसएसपी, एडीजीपी एसपीयू, एसओजी व सीडीओ, स्पेशल डीजीपी स्टेट आर्म्ड पुलिस और सिक्योरिटी विंग को भेजे पत्र में कहा गया है कि वीवीआईपी लोगों को खतरे की समीक्षा करने के बाद उन्हें मिली सुरक्षाकर्मियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया। इनमें कई वीवीआईपी ऐसे हैं, जिन्हें उनके कार्यालयों के अलावा राज्य के अलग-अलग शहरों में उनके घरों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई।
इन नेताओं की सुरक्षा हुई वापस
जिन नेताओं से सुरक्षा (security) वापस ली गई है उनमें सबसे चर्चित नाम पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयबीर सिंह रंधावा का नाम शामिल है। उनके पास सबसे ज्यादा छह कर्मचारियों की सुरक्षा थी। इसके अलावा एक गाड़ी भी थी। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह और मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन बादल से भी सुरक्षा वापस ली गई है। इसके अलावा अकाली नेता व पूर्व मंत्री बीबी जगीर कौर, पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह, जनमेजा सिंह सेखों, मदनमोहन मित्तल, गुलजार सिंह रणके, सोहन सिंह ठंडल, तोता सिंह, पूर्व सांसद राजीव शुक्ला, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णन, संतोष चौधरी के अलावा कई विधायक एवं नेता तथा कुछ सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)