चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने गुरुवार को खनन तथा ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में पूछताछ के लिए चन्नी को तलब कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। चन्नी को उनके भांजे भूपिंदर सिंह हनी से हुई पूछताछ के आधार पर तलब किया गया था। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने हनी व उसके दोस्त के ठिकानों पर छापे मारकर करीब दस करोड़ रुपये की नगदी बरामद की थी।
ये भी पढ़ें..दिल्ली में लगातार बढ़ कोरोना संक्रमण के मामले, एक स्कूल में छात्र-शिक्षक मिले पाॅजिटिव
30 मार्च को ईडी की टीम ने हनी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। उसके बाद छह अप्रैल को जालंधर स्थित ईडी की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई के बाद हनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी ने हनी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान दो लाख दस्तावेज जब्त किए थे। जिनकी पड़ताल में ईडी के तीन अधिकारियों की टीम को 25 दिन लगे। इन्हीं दस्तावेज में करोड़ों रुपये की कमाई की जानकारी छिपी हुई थी।
ईडी ने जारी किया समन
अब ईडी द्वारा चन्नी को समन जारी होने के बाद कांग्रेस की सियासत एक बार फिर गरमाएगी। बेशक चन्नी के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस की बुरी हार हुई है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेता उसके बाद भी हार के कारणों के रूप में इस मुद्दे को इशारों में उठा चुके हैं। ईडी ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी थी कि हनी ने स्वीकार कर लिया है कि उसके ठिकानों से मिली राशि अवैध रेत खनन और अधिकारियों की ट्रांसफर व पोस्टिंग के बदले कमाई गई थी। इसके बाद से चन्नी ईडी के निशाने पर थे। ईडी को शक है कि चन्नी की सहमति के बिना उनका भांजा यह काम नहीं कर सकता।
वहीं चन्नी से ईडी की पूछताछ को लेकर आज सुबह से ही पंजाब की राजनीति माहौल गरमाया हुआ है। ईडी के अधिकारियों ने नोटिस जारी करने की पुष्टि तो की लेकिन इससे अधिक कुछ नहीं बताया। इस बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग तथा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भारत भूषण आशु ने चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद चन्नी व कांग्रेस नेता एक साथ मीडिया से रूबरू हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)