पंजाब

Punjab Election 2022: पंजाब में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूरी, केवल तीन फीसदी ने किया वोट

posta-lvallet_voting_c

चंडीगढ़ः कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट के बीच हो रहे पंजाब विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पंजाब में कुल पांच लाख 83 हजार 157 पोस्टल मतदाताओं से महज 21083 ने पोस्टल वोट का इस्तेमाल किया है। इस तरह से मात्र 3.61 फीसद पात्र मतदाताओं ने इसका इस्तेमाल किया है। इसके अलावा 160 कोविड मरीजों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन किसी ने भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल नहीं किया।

ये भी पढ़ें..CM Channi के ‘यूपी-बिहार के भइया’ वाले बयान पर शुरु हुआ सियासी घमासान, जानिए किसने क्या कहा

बता दें कि चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं, 40 फीसद से अधिक विकलांग व्यक्तियों और कोरोना रोगियों को घर बैठे डाक मतपत्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी है। सूबे में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चार लाख 44 हजार 721 मतदाताओं को निर्धारित प्रपत्र जारी किए गए। इनमें से 16 हजार 342 (3.67 फीस) डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का किया।

विकलांगता की श्रेणी आने वाले एक लाख 38 हजार 116 मतदाताओं में से चार हजार 741 लोगों ने बैलेट से अपना मत दिया। जिन लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है वे अब मतदाता मतदान केंद्र पर सामान्य वोट नहीं डाल पाएंगे। जिन दिव्यांगजनों ने पोस्टल बैलेट की सुविधा का विकल्प नहीं चुना है, वे आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली परिवहन सेवा लेकर वोट कर सकेंगे हैं। मतदान केंद्रों पर विकलांगों के लिए कम से कम एक व्हीलचेयर होगी। विकलांगों की सुविधा के लिए प्रत्येक बूथ पर 10 स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। राज्य भर में 14 हजार 684 स्थानों पर 24 हजार 740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

10 फरवरी को होगा मतदान

दरअसल 10 फरवरी को होने वाले पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 14,684 स्थानों पर 24,740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंजाब में कुल 2,14,99,804 मतदाता हैं। जिनमें से 1,12,98,081 पुरुष, 1,12,98,081 महिलाएं और 727 अन्य श्रेणियां हैं। पंजाब में कुल 7,834 मतदाताओं की उम्र 100 साल से पार है। लुधियाना में 1045, तरनतारन में 754, अमृतसर में 741, जालंधर में 692, होशियारपुर में 624, गुरदासपुर में 604, पटियाला में 518, फिरोजपुर में 347, संगरूर में 277, मोहाली में 203 और बठिंडा में 200 मतदाता हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)