चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Raja Vading) का शपथ समारोह अब विवाद के घेरे में आ गया है। क्योंकि चंडीगढ़ नगर निगम ने पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर जुर्माना लगाया है। दरअसल पदभार ग्रहण समारोह के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर राजा वडिंग को चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि राजा वडिंग के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लगाए गए बोर्ड व होर्डिंग बगैर मंजूरी के लगाए गए थे।
ये भी पढ़ें..जहांगीरपुरी हिंसा: ईडी ने दर्ज किया केस, राकेश अस्थाना ने लिखा था ये पत्र
बता दें कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Raja Vading) का ताजपोशी कार्यक्रम शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पंजाब के अलग-अलग जिलों से नेता व कार्यकर्ता चंडीगढ़ पहुंचे थे। राजा वडि़ंग के स्वागत में जगह-जगह बोर्ड व होर्डिंग लगाए गए। चंडीगढ़ प्रशासन ने जब इसकी जांच करवाई तो पता चला कि बहुत से बोर्ड व होर्डिंग बगैर मंजूरी के लगवाए गए हैं।
शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम के लिए सेक्टर-16 से पीजीआई को जाने वाली सडक़ के बीचों बीच और दो चौराहों पर कांग्रेस के पोस्टर और बैनर लगाए गए। जबकि शहर में बिना मंजूरी के विज्ञापन बोर्ड लगाने पर रोक है। तीन दर्जन से ज्यादा पोस्टर और बैनर ऐसे थे जिनकी मंजूरी नहीं ली गई थी। कमिश्नर आनिंदिता मित्रा को किसी ने मोबाइल फोन पर यह शिकायत दी। जिसके बाद निगम हरकत में आ गया। निगम ने कमिश्नर के आदेश पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर 29 हजार 390 रुपये के जुर्माने का चालान काटकर नोटिस भेजा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)