फीचर्ड पंजाब राजनीति

सीएम अमरिंदर सिंह ने सभी मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh.

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस में फिर से घमासान जारी है। 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने सभी मंत्रियों के साथ पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 20 विधायकों और अधिकतर पंजाब के सांसदों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। इसके बाद राजभवन के बाहर से मीडिया को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार यह हुआ है। इससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुबह ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था और इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दे दी थी।

ये भी पढ़ें..कोहली के बाद शास्त्री भी छोड़ेंगे पद? बोले- टीम इंडिया का कोच होना आसान नहीं

सीएम पद के लिए इन नेताओं का नाम आया सामने

उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के विधायक दलों की शाम पांच बजे बैठक होगी और माना जा रहा है कि उसमें नए विधायक दल के नेता का चुनाव किया जा सकता है। वहीं, सिद्धू खेमे की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक  नाराज विधायक नवजोत सिंह सिद्धू या सुनील जाखड़ का नाम बतौर अगले विधायक दल के नेता के तौर पर आगे बढ़ा सकते हैं।

40 विधायकों ने हाईकमान से की थी सीएम बदलने की मांग

बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को एक तरफ करते हुए शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पार्टी प्रभारी ने शनिवार की शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुला ली। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के 40 विधायकों ने हाईकमान को एक पत्र लिखकर अमरिंदर को बदलने की मांग की थी। शनिवार को पंजाब में तेजी से राजनीतिक घटनाक्रम बदलते रहे। सुबह होते ही सभी विधायकों ने अपना रुख चंडीगढ़ की तरफ कर लिया। दोपहर होते होते पंजाब कांग्रेस के विधायक कांग्रेस भवन पहुंचने शुरू हो गए। इस बीच हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अजय माकन तथा हरीश चौधरी, पार्टी प्रभारी हरीश रावत के साथ चंडीगढ़ पहुंचे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू तथा कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सामान्य दिनों की भांति सीसवां स्थित अपने फार्म हाउस पर थे। अमरिंदर सिंह से इस्तीफा लिए जाने की खबरों के बीच उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी के साथ फोन पर बात की। अमरिंदर ने हाईकमान को यह संदेश भी पहुंचाया कि अगर उन्हें बदला गया तो वह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)