फीचर्ड पंजाब

Punjab Budget 2024: पंजाब बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, विपक्ष ने की जमकर नारेबाजी

punjab-budget-session-2024
Punjab Budget 2024, चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में शुक्रवार से शुरू हुए बजट सत्र पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस ने नारेबाजी की, जिसके कारण राज्यपाल अभिभाषण नहीं पढ़ सके। पंजाब विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई।

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया किसान की मौत का माला

कार्यवाही शुरू होने के बाद जैसे ही राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अपना संबोधन देने के लिए मंच पर आए, कांग्रेस अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने खनौरी में मारे गए किसान के मामले में दर्ज एफआईआर का मुद्दा उठाया। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने एक हफ्ते बाद जीरो एफआईआर दर्ज की। इस मामले में हरियाणा पुलिस को आरोपी नहीं बनाया गया। राज्यपाल ने कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की पहली और आखिरी पंक्ति पढ़ी और विधानसभा से चले गये। इस बीच, कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य की सीमा के भीतर भी किसानों की रक्षा नहीं कर सकते। किसान शुभकरण की मौत पर पुलिस ने गुमनाम रखकर एफआईआर दर्ज कराई थी। ये भी पढ़ें..Lok Sabha elections: आचार संहिता से पहले यूपी में हो सकता है ये बड़ा बदलाव

सदन की कार्यवाई 2 तक स्थागित

हरियाणा के गृह मंत्री के खिलाफ मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि किसान शुभकरण सिंह का पोस्टमार्टम रात के अंधेरे में किया गया। यह कानून का उल्लंघन है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सीएम भगवंत मान पंजाब की सीमा पर सुरक्षा तक नहीं दे सके।

एमएसपी पर हुई बहस

उन्होंने कहा कि किसान शुभकरण की मौत पर दर्ज एफआईआर से पुलिस कैसे अनजान हो सकती है। बीजेपी विधायक अश्वनी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को अपना इतिहास देखना चाहिए। जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? बहस सिर्फ इस पर होनी चाहिए कि मोदी सरकार ने कितना काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा 14 फसलों पर एमएसपी दे सकता है तो पंजाब क्यों नहीं दे सकता? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)