बीकानेरः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया है। पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बीएसएफ ने तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक ड्रोन ( pakistani drone) और दो किलो हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है।
बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार सुबह बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रग्स की सप्लाई ड्रोन के जरिए की जानी थी, जिसे बीएसएफ की जी ब्रांच और जवानों ने मंगलवार रात नाकाम कर दिया। बीएसएफ की जी ब्रांच अपने खुफिया इनपुट के आधार पर इस इलाके में पहले से ही सक्रिय थी और इस इलाके में तस्करी की घटनाओं को देखते हुए इस इलाके को अलर्ट कर रखा था।
ये भी पढ़ें..300 से अधिक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व स्कूली बच्चों ने किया योगाभ्यास
तस्करी की पुख्ता जानकारी होने के बाद बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी कर दी। जिसके बाद बीएसएफ ने ड्रोन की आवाज सुनी और कंपनी कमांडर उदयन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम ने उसका पीछा किया और जगह की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया, एक ड्रोन और हेरोइन युक्त दो पैकेट मिले। देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे।