फीचर्ड राजस्थान

पाक की नापाक साजिश नाकाम, सीमा पार से ड्रग्स ला रहे ड्रोन को BSF ने मार गिराया

Punjab-Amritsar border BSF shoots down Pakistani drone
pakistani-drone बीकानेरः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया है। पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बीएसएफ ने तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक ड्रोन ( pakistani drone) और दो किलो हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है। बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार सुबह बताया कि पाकिस्तान द्वारा ड्रग्स की सप्लाई ड्रोन के जरिए की जानी थी, जिसे बीएसएफ की जी ब्रांच और जवानों ने मंगलवार रात नाकाम कर दिया। बीएसएफ की जी ब्रांच अपने खुफिया इनपुट के आधार पर इस इलाके में पहले से ही सक्रिय थी और इस इलाके में तस्करी की घटनाओं को देखते हुए इस इलाके को अलर्ट कर रखा था। ये भी पढ़ें..300 से अधिक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व स्कूली बच्चों ने किया योगाभ्यास तस्करी की पुख्ता जानकारी होने के बाद बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी कर दी। जिसके बाद बीएसएफ ने ड्रोन की आवाज सुनी और कंपनी कमांडर उदयन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम ने उसका पीछा किया और जगह की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया, एक ड्रोन और हेरोइन युक्त दो पैकेट मिले। देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे।

मादक पदार्थ की कीमत 10 करोड़

उधर जानकारी मिलने पर गंगानगर एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर डीएसटी घड़साना पुलिस भी बॉर्डर पर पहुंची। पुलिस ने पाकिस्तान ( pakistani drone) बॉर्डर 22एमडी के नजदीक नाकाबंदी कर एक कार से चार हेरोइन तस्करों को दबोचा। जब्त किए गए दो किलो मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ के लगभग है। राठौड ने बताया कि इस क्षेत्र में बीएसएफ जी ब्रांच बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।

बीएसएफ ने इस साल पकड़ी करीब 40 करोड़ की हेरोइन

पकड़े गए चार तस्करों पास से 05 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। इससे पहले नेमीचंद सीमा चौकी के पीछे हेरोइन की डिलीवरी लेने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इस साल बीएसएफ ने लगभग 40 करोड़ से अधिक की हेरोइन एवं 6 से अधिक तस्करों को पकड़ा चुकी है। सेना की इस कार्यवाई के बाद स्थानीय तस्करों में दहशत बनी हुई है। बीएसएफ ने इस इलाके में सघन चौकसी बढ़ा दी है, जिससे क्षेत्र में तस्करी की किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)