
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है। भगवंत मान मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। वे इस दौरान पंजाब के कर्ज, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा तथा पंजाब के शहीदों को शहीद का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा सैनिक स्कूल का नाम, एडमिशन से लेकर फीस तक यहां जानें सबकुछ
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी। जिसके बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। पंजाब विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को समाप्त हो चुका है। भगवंत मान ने मंगलवार को ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के साथ औपचारिक मुलाकात के लिए समय मांगा है जिसमें पंजाब के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि भगवंत प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान पंजाब के कर्ज, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा तथा पंजाब के शहीदों को शहीद का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।
इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की ये मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के लिए उन्हें बधाई भी दी। गौरतलब है कि पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई थी। पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वही कांग्रेस को 18, बीजेपी को महज 2 सीटें मिली थीं। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल को 3 जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें आईं थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)