फीचर्ड पंजाब

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, BSF ने बॉर्डर पर एक और ड्रोन को मार गिराया

Punjab-Amritsar border BSF shoots down Pakistani drone

नई दिल्लीः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन बॉर्डर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान लगातार उनके मंसूबों पर पानी फेर रहे है। ताजा मामला पंजाब के अमृतसर का है, जहां BSF ने पाकिस्तान से आए एक ड्रोन (pakistani drone) को मार गिराया है। ड्रोन देर रात भारत की सीमा में दाखिल हुआ था और शुक्रवार सुबह सैनिकों ने बॉर्डर फेंस के पास पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। इस पाकिस्तानी ड्रोन के साथ बीएसएफ ने एक पैकेट हेरोइन भी बरामद की है।

बीएसएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 2-3 फरवरी को रात करीब 2.30 बजे BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में बीओपी रियर कक्कड़ के पास एक ड्रोन (pakistani drone) को घुसपैठ करते हुए देखा। पाकिस्तान की सीमा से दाखिल हुए ड्रोन पर अलर्ट जवानों ने कई राउंड फायरिंग की। फिर बीएसएफ के जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर इलाके में तालाशी अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें..Amul Milk Price Hike: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम

इस दौरान एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन को शुक्रवार सुबह बॉर्डर फेंस और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया। ड्रोन के साथ एक पैकेट हेरोइन भी बरामद की गई है। बीएसएफ द्वारा बरामद की गई हेरोइन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। गौरतलब है कि घने कोहरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर अक्सर भारत की सीमा में ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिश करते हैं। इससे भी पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी ड्रोन घुसपैठ नाकाम कर चुके है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)