प्रदेश मध्य प्रदेश

अवसाद और तनाव से बचाने के लिए मनोवैज्ञानिक दे रहे परामर्श, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Doctor.

Doctor.

भोपाल: कोरोना संक्रमण के कारण उपजे संकट और लॉकडाउन का प्रभाव व्यक्ति की जीवनशैली के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इन परिस्थितियों में आमजन तनावग्रस्त और अवसादग्रस्त न हो, इसके लिए भोपाल के लोगों को मनोवैज्ञानिक परामर्श हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राजधानी में पूर्णबंदी के कारण लोग घरों में हैं और उनमें असुरक्षा का भाव पनप रहा है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिसका नंबर 1800-233-0175 है। इस पर कॉल करके व्यक्ति मनोवैज्ञानिक परामर्श ले सकता है। यह सुविधा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित की जा रही है।

संस्थागत क्वॉरंटाइन या होम आइसोलेट किए गए व्यक्तियों और उनके परिजनों को भी इस सुविधा के जरिए अपनी मनोवैज्ञानिक परेशानी का समाधान विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त हो रहा है। लॉकडाउन के कारण अकेलेपन या एक ही स्थान पर रहने के कारण अवसादग्रस्त हुए लोगों ने भी अपने मन की बात विशेषज्ञों से साझा की और उन्हें तनावमुक्ति के लिए उचित परामर्श दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल बोले- दिल्ली के अंदर 40 ऑक्सीजन प्लांट लगवाएगी ‘आप’ सरकार

मनोवैज्ञानिक परामर्श हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले लोगों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके भी साझा किए जाते हैं। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाता है कि संक्रमण से बचते हुए क्वॉरंटाइन या आइसोलेट किए गए व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना है। उन्हें समझाया जाता है कि इस समय हमें एक दूसरे के साथ और सहयोग की आवश्यकता है और इसी से हम इस कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।