अहमदाबादः बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। वहीं भारी विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार को सरखेज गांधीनगर राजमार्ग पर उनके समर्थन में सैकड़ों लोग जमा हो गए। वे शर्मा और 'हिंदू एकता' के समर्थन में एक रैली निकालने के लिए इस्कॉन क्रॉस रोड पर इकट्ठे हुए हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
ये भी पढ़ें..राज्यसभा चुनाव के नतीजों ने महाराष्ट्र सरकार की खामियों को किया उजागर, कांग्रेस को दिखाया आईना : बीएल संतोष
दरअसल प्रदर्शनकारियों ने रैली के लिए 'सनातन सेवा संस्थान' के लेटर पैड पर एक पत्र पेश किया, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया और उनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। शुक्रवार शाम अहमदाबाद में जुम्मे की नमाज के बाद टीन दरवाजा इलाके में टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन हुए। विरोध में पूरे टीन दरवाजा और लाल दरवाजा क्षेत्र के बाजार भी बंद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद भाजपा ने नूपुर को पार्टी से निकाल दिया था। नूपुर के बयान के बाद देशभर में कल नूपुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)