उत्तर प्रदेश फीचर्ड

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त

mukhtar ansari

मऊः योगी सरकार ने विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मऊ से मुख्तार अंसार गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में शनिवार को मुख्तार गैंग के सहयोगियों की दो करोड़ 15 लाख रुपये कीमत की संपत्ति मऊ पुलिस ने जब्त की है। माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी वसूली माफिया सुरेश सिंह की जनपद मऊ में भीटी स्थित जमीन और उस पर निर्मित मकान, अनुमानित कीमत एक करोड़ 82 लाख के सम्बंध में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी मऊ द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण का आदेश पारित किया गया।

ये भी पढ़ें..योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त

वहीं मुख्तार अंसारी का सहयोगी ठेकेदार महमूद पुत्र मकसूद के खिलाफ भी 33 लाख 11 हजार अनुमानित कीमत के संपत्ति के 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण आदेश पारित किया गया। इसमें तीन चार पहिया और एक दो पहिया वाहन समिलित है। वहीं जनपद मऊ का शराब माफिया विनोद यादव पुत्र अम्बिका यादव के खिलाफ 14(1) गैंगस्टर एक्ट में पुलिस रिपोर्ट के बाद 66 लाख 10 हजार रुपये कीमत की संपत्ति जब्तीकरण का आदेश पारित किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र रानीपुर में दौलसेपुर स्थित भूखंड, 01 ट्रेक्टर और बुलट मोटरसायकिल शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)