Ghaziabad property dealer murder: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की प्रेम नगर कॉलोनी में शनिवार रात एक युवक ने अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गया। मृतक प्रॉपर्टी डीलर था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पेट में मारी गोली
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक यादव ने बताया कि विक्रम मावी प्रेम नगर कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। शनिवार रात करीब 9:20 बजे विक्रम मावी अपने ऑफिस के बाहर खड़े थे। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और उसे गोली मारकर भाग गया। गोली विक्रम के पेट में लगी। गोली की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोनों के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमे
सूचना मिलने पर श्री यादव और एसीपी भास्कर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गोली मारने वाला युवक विक्रम का भांजा पवन भाटी है। जो आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पुलिस में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह मृतक विक्रम मावी के खिलाफ भी पुलिस में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल के आज तूफानी दौरे पीएम मोदी, कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित
एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि मामा-भांजे के बीच पुरानी रंजिश है। चार-पांच दिन पहले भतीजे ने अपने मामा के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मौके से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)