नई दिल्लीः दिल्ली के छतरपुर इलाके में गुरुवार एक घर की चौथी मंजिल से प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स ने खुद को गोली मार ली है, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक लाडो सराय का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। दरअसल पुलिस को सुबह एक महिला ने कॉल कर जानकारी दी कि एक शख्श ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में खुद को गोली मार ली है।
ये भी पढ़ें..कोरोना के मामलों में फिर हो रही वृद्धि, बीते 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित
मृतक की पहचान 36 वर्षीय संजीव सेजवाल के तौर पर हुई है। घटना स्थल से पुलिस ने रिवॉल्वर भी बरामद की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू तो तलाशने की कोशिश कर रही है। मृतक सेजवाल अपने कुछ दोस्तों के साथ बुधवार रात करीब नौ बजे फ्लैट पर पहुंचे थे और पार्टी करने के दौरान यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार, सेजवाल के परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। उनके सिर में गोली लगने का निशान मिला है। इसके अलावा मौके से कोई सुडाइड नोट भी प्राप्त नहीं हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)