आजमगढ़ः लोकसभा उपचुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, चुनाव-प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। इस बीच अब समाजवादी पार्टी का कुनबा भी मैदान में उतर गया है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपने भतीजे व सपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव की जीत की रणनीति को बनाने और वोट मांगने के लिए जिले में पहुंचे।
इस दौरान रामगोपाल यादव ने साफ किया कि आजमगढ़ में चुनाव एक तरफा होने जा रहा है और समाजवादी पार्टी चुनाव को जीत रही है। यहां पर कोई एम और वाई फैक्टर नहीं चलेगा, साइकिल दौड़ेगी। तीन दशक बाद पीसीएफ से वर्चस्व समाप्त होने के सवाल पर प्रोफेसर ने कहा कि जिसकी सरकार होती है उसका चुनाव होता है। हमारी सरकार होती तो एक भी नहीं जीतते। हमारे लोगों को पर्चा भरने नहीं दिया जा रहा है, जबकि भाजपा के लोग पर्चा भरकर भी हार जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस लाख लोगों को नौकरी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा दावा तो लम्बा करते हैं, लेकिन कभी पूरा तो हुआ नहीं। एक करोड़ वैकेंसी देश में है और अगर दस लाख भर भी दे, तो उससे क्या होगा।
ये भी पढ़ें..ICC Test Rankings: जो रूट बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली...
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नाराजगी के सवाल पर श्री यादव बोले कि नाराज तो वे ही होते हैं, हम तो उनको नाराज करते नहीं। उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा चाहते हैं, सब कुछ ठीक और एक हो जाए। आगे कहा कि यहां चुनाव एकतरफा है। गढ़ बचाने का सवाल तब उत्पन्न होता, जब खतरा होता। आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में सपा एकतरफा जीत हासिल करने जा रही है। सपा हर वर्ग, जाति, धर्म के लोग वोट दे रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…