खेल फीचर्ड

Pro Kabaddi league: जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से हराया

pkl-2021_21_jaipur-pink-beat-haryana_597

बेंगलुरूः हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-8 के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार रात शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि टीम को यहां बेंगलुरू के शेरेटन ग्रैंड होटल, वाटरफील्ड में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 38-40 से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विकास कंडोला मैच में 14 रेड पॉइंट के साथ हरियाणा स्टीलर्स के बेस्ट खिलाड़ी रहे। हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार शुरुआत की और चौथे मिनट में बेहतरीन टैकल करते हुए 4-2 के स्कोर के साथ दो अंकों की बढ़त बना ली।

ये भी पढ़ें..’83’ विश्व कप के हीरो यशपाल शर्मा को याद कर भावुक हुए कपिल देव

कप्तान विकास कंडोला ने इसके बाद में एक बेहतरीन रेड लगाते हुए हरियाणा स्टीलर्स को 7-3 से आगे कर दिया और टीम को चार अंकों की बढ़त दिला दी। हरियाणा स्टीलर्स ने अगले ही मिनट में विरोधी टीम को ऑल आउट कर 6 अंक की अपनी बढ़त बना ली। हरियाणा स्टीलर्स ने फिर 15वें मिनट में भी बेहतरीन सुपर टैकल किया और 17-12 की जोरदार बढ़त बना ली। जयपुर पिंक पैंथर्स ने हालांकि अंतिम कुछ मिनटों में विपक्षी टीम को ऑल आउट कर दिया। लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ के अंत तक 22-21 से अपनी बढ़त बनाए रखी।

दूसरे हाफ के पहले चार मिनट तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखनी को मिली और हरियाणा स्टीलर्स तथा जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 26-26 की बराबरी पर थी। जयपुर पिंक पैंथर्स ने 30वें मिनट में विरोधी टीम को ऑल आउट कर अपनी बढ़त 33-27 की कर ली। हालांकि हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार टैकल और कुछ अच्छे रेड के साथ मैच में वापस आने की भरपूर कोशिश, लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी लीड को कायम रखा। रोहित गुलिया ने मैच के अंतिम कुछ मिनटों में शानदार सुपर रेड की और जयपुर की बढ़त को कम कर दिया। हालांकि, जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी बढ़त बनाए रखी और मैच को 40-38 से जीत लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)