मुंबईः मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में भारतीय छात्रा जान्हवी कंडुला की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ’भयानक’ बताया है। उन्हें इस बात का भी गुस्सा है कि नौ महीने पहले हुई इस घटना का खुलासा अब हो रहा है। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “यह भयावह है कि नौ महीने पहले हुई यह दुखद घटना अब सामने आई है।“ उन्होंने कहा, “जिंदगी तो जिंदगी है। कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता।“

वहीं निर्देशक, अभिनेता फरहान अख्तर ने भी जान्हवी कंडुला मामले के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा कि ’जाह्नवी, हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे।’ एक छात्रा के रूप में जो दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए तैयार थी, उसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। मैं जानता था कि आपकी क्षमताएं अनंत हैं और आपका मूल्य बहुत बड़ा है। आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।
ये भी पढ़ें..Kangana Ranaut ने भगवान श्रीराम से की PM मोदी की तुलना,...
23 जनवरी 2023 को अमेरिका में सिएटल पुलिस की गश्ती कार ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई। महीनों बाद, बॉडीकैम फ़ुटेज सामने आया जिसमें दो पुलिसकर्मी उसकी मौत के बारे में मज़ाक कर रहे थे। इसमें पुलिस अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसकी कोई खास कीमत नहीं थी। वह मर गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)