Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों अपनी फैमिली के साथ फुर्सत के पल बिता रही है। अभिनेत्री अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ वेकेशन पर निकली है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि, वो यॉट का आनंद ले रही हैं। इस तस्वीर में बेटी अपने पापा निक जोनस के साथ यॉट की स्टीयरिंग व्हील को पकड़कर गा रही है।
फुर्सत के पल बिता रही Priyanka Chopra
तस्वीरें और वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी बेटी और पति निक जोनास भी शामिल हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनास ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की है। अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, साल 2023 मैंने ऐसे ही बिताया था और शायद अभी भी मैं ऐसे ही बिता रही हूं। यहां 2024 में शांति, राहत, परिवार, प्यार, खुशी और कम्युनिटी को हाइलाइट किया गया है। अपने प्रियजनों को लोगों को पास रखें। अगर हम ऐसा कर सकते हैं तो हम बहुत भाग्यशाली हैं, नया साल मुबारक हो। ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने रेस्तरां ‘सोना’ से बनाई दूरी, आखिर क्यों एक्ट्रेस ने तोड़ दी पार्टनरशिपPriyanka Chopra ने शेयर की तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा का परिवार नए साल के मौके पर मेक्सिको में वेकेशन मनाने गया था। अपने वेकेशन की तस्वीरें अभिनेत्री ने शेयर की है। जिसमें अभिनेत्री अपनी बेटी मालती को पकड़े हुए नजर आ रही है। अगले वीडियो में प्रियंका और मालती समुद्र को देख रही हैं। अन्य तस्वीर में जब अभिनेता ने सेल्फी ली तो मालती प्रियंका के करीब थी।अगर हम बात करें प्रियंका चोपड़ा के काम की तो वो इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। जिसमे उनका बॉलीवुड प्रोजेक्ट जी ले जरा है, जिसमे प्रियंका के अलावा आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)View this post on Instagram