मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भव्य समारोह में एक-दूसरे को रिंग पहनाकर सगाई कर ली है। दोनों की सगाई समारोह में रिश्तेदार और करीबी मित्र शामिल हुए थे। सगाई के अवसर पर परिणीति की बहन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं। उन्होंने भी परिणीति और राघव की तस्वीरें शेयर कर दोनों को खास अंदाज में विश किया है।
दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की सगाई हुई। सगाई में शामिल होने के लिए अपने बिजी शिड्यूल में से समय निकालकर प्रियंका चोपड़ा भारत आयीं। रिंग सेरेमनी के दौरान प्रियंका चोपड़ा का लुक देखते ही बन रहा है। बहन की सगाई का एक्साइटमेंट उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। प्रियंका चोपड़ा ने सगाई के बाद दोनों की खास तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो में राघव और परिणीति नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी फोटोज में प्रियंका चोपड़ा पूरे परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें..Parineeti-Raghav Engagement: सगाई के बाद परिणीति ने राघव के लिए गाया...
तीसरी फोटो में वह अपने भाई के साथ दिख रही हैं। वहीं चौथी फोटो में राघव और परिणीति प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। परिणीति की सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई थी, लेकिन उनकी इस साड़ी में वेस्टर्न टच भी साफ नजर आ रहा था। फोटोज के साथ प्रियंका चोपड़ा ने खास कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि ‘बधाई हो टीशा और राघव। अब हम शादी का इंतजार कर रहे हैं! मैं तुम दोनों और परिवार के लिए बेहद खुश हूं। साथ ही, परिवार से फिर से मिलकर काफी अच्छा लगा।” प्रियंका चोपड़ा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)