फतेहपुर: जिले में मोटे अनाज रागी, सावाँ, कोदो, संकर ज्वार व बाजरा बोये जाने वाले क्षेत्रफल व उत्पादन को बढावा दिये जाने के लिए मिलेट्स व श्री अन्न जनपद स्तरीय जागरूकता रैली (Millets Awareness Road Show) निकाली गई, जिसे मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अन्न जागरूकता रोड शो का आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि, मिलेट्स व श्री अन्न जागरूकता रोड शो रैली (Millets Awareness Road) Showके रूट-1 प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल, बाकरगंज, पक्का तालाब से ओम घाट तक और रूट-2 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल, बाकरगंज होते हुए लोधीगंज वाया तहसील परिसर खागा एवं रूट-3 के प्रतिभागियों द्वारा कलेक्ट्रेट से होते हुए सदर अस्पताल से नऊवाबाग होते हुए कैची मोड से तहसील परिसर बिन्दकी तक मिलेट्स रोड शो का आयोजन कर कृषकों एवं जनमानस को मोटे अनाज बोये जाने और उसके प्रयोग के लाभ से जागरूक किया गया है।
ये भी पढ़ेंछ: Jharkhand: ‘एक साल से नहीं बनी सड़क’, सीपी सिंह ने विधानसभा में उठाया मुद्दा
भारी संख्या में रैली में दिखे लोग
मिलेट्स रोड शो आयोजन के दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं बिन्दकी सहित अन्य अधिकारी, समस्त विभागीय कर्मचारी एवं भारी संख्या में कृषक बन्धुओं द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स जागरूकता रोड शो में प्रतिभाग किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)