नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुझाव दिया है कि ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को आतंकवाद विरोधी कार्य योजना तैयार करने के लिए आपस में विचार विमर्श करना चाहिए।
मोदी का यह सुझाव ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं की मंगलवार को हुई बैठक के दौरान इस प्रारंभिक संबोधन के बाद आया जिसमें उन्होंने आतंकवाद विरोधी रणनीति तैयार करने के लिए ब्रिक्स के मौजूदा अध्यक्ष रूस का आभार व्यक्त किया था। भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका देशों के संगठन ब्रिक्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में मोदी ने यह भी सुझाव दिया कि ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए एक कारगर योजना तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक एकीकरण में निजी क्षेत्र प्रमुख भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवीन विकास बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय भारत में भी खोला जाना चाहिए। उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच जिम्मेदाराना वित्तीय प्रबंधन को लेकर बनी सहमति की सराहना भी की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन की पहल पर शुरू किए गए ब्रिक्स महिला गठबंधन की सफलता पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है। ब्रिक्स महिला गठबंधन से क्षेत्र में आपसी सहयोग और बढ़ेगा।