नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ब्राजील की संसद में बोलसोनारो समर्थकों के बवाल पर चिंता जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा है ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। सभी को लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करना चाहिए। भारत का पूरा समर्थन ब्राजील के अधिकारियों को है।
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया दी है-ब्राजील में धुर दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों द्वारा देश की कांग्रेस, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर हमला करने के बाद स्थिति अपमानजनक है। अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ब्राजील में लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयास की निंदा करता है। अमेरिका, ब्राजील के लोकतांत्रिक संस्थानों का समर्थन करता है।
ये भी पढ़ें..देश में सबसे ठंडा रहा मध्य प्रदेश का नौगांव, माइनस एक...
उल्लेखनीय है कि रविवार को लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के विरोध में प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए कांग्रेस (संसद भवन), राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए। यह लोग सदन अध्यक्ष की कुर्सी पर चढ़ गए। घंटों बवाल काटा। एक घुड़सवार पुलिसकर्मी को खींचकर जमीन पर गिरा दिया। कांग्रेस भवन के दरवाजे और खिड़कियां और सांसदों के कार्यालय तोड़ दिए। उधर, बोलसोनारो ने हमले के लिए समर्थकों को भड़काने के ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के आरोपों को भी खारिज कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)