देश फीचर्ड

हिमाचल की मोनिका ठाकुर ने गढ़ा कीर्तिमान, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

President Murmu to attend UNIVERSITY convocation today
president-draupadi-murmu मंडी: मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र की तहसील बालीचौकी के दूरस्थ व दुर्गम गांव पंज्याईं की मोनिका ठाकुर को संस्कृत दर्शनाचार्य में प्रथम स्थान हासिल करने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। मोनिका ठाकुर ने बताया उन्हें इस बार प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से सूचना दी जा चुकी है और यह समारोह शिमला में 19 अप्रैल को होगा। मंडी जिले के इस दूरदराज व दुर्गम गांव की बेटी मोनिका ठाकुर के पिता राम ठाकुर सिंह सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हैं जबकि मां गृहणी हैं। उसने अपनी मैट्रिक व 12 वीं कक्षा तक की पढ़ार्ई अपने गांव के ही स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंज्याई से प्रथम श्रेणी में पास होकर की है। इसके बाद विशिष्ठ शास्त्री व्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर कुल्लू से करने के बाद बीएड एमए संस्कृत व दर्शनाचार्य प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से की और प्रथम स्थान हासिल किया। संस्कृत दर्शनाचार्य में भी उसने पहला स्थान पाया है। यह भी पढ़ें-2.15 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम सुक्खू ने 3 फीसदी DA का किया ऐलान मोनिका ठाकुर ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कागड़ा जिले के गरली में हुई थी में भी पहला स्थान हासिल किया था जबकि त्रिपुरा राज्य के अगरतला में संपन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसने टॉप टेन में स्थान पाया। महामहिम राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र, परिजनों, महाविद्यालय व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)