प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले-बाबा साहब का राष्ट्रनिर्माण में योगदान अहम

HS - 2021-06-29T140148.229

लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए बहुत काम किया। राष्ट्रपति ने डॉ. आंबेडकर के समता मूलक चिंतन का भी विस्तार से वर्णन किया। राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने भगवान बुद्ध के करुणामय संदेश को अपनी विचारधारा का मुख्य आयाम बनाया।

राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहब ने आज से करीब 93 साल पहले समता मूलक समाज की रचना की थी। बाबा साहब की जीवन यात्रा समता मूलक समाज में ही व्यस्त रही। वह कहते थे कि समाज का मिशन सबकी भलाई होता है। रामनाथ कोविन्द ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में बाबा साहब का योगदान अहम रहा है। केंद्र सरकार ने डॉ. आंबेडकर से जुड़े स्थलों को तीर्थ के रुप में विकसित किया और अब यूपी की योगी सरकार राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कर रही है। इससे बाबा साहब के विचारों का प्रवाह और आगे बढ़ेगा। अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि बाबा साहब का लखनऊ से बड़ा ही अंतरंग का सम्बंध था। वह अपने जीवनकाल में लखनऊ बार-बार आया करते थे। लखनऊ उनके लिए बड़ी ही स्नेही भूमि रही।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने किया आगाह, कोरोना के नये वैरिएंट डेल्टा प्लस के मद्देनजर बरतें विशेष सतर्कता

इससे पहले मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर ने आज से 93 साल पहले देश में समता मूलक समाज स्थापित करने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 1928 में 29 जून के ही दिन डा. आंबेडकर ने समता मूलक साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज डा. भीमराव आंबेडकर के मानने वाले पूरी दुनिया में फैले हैं। राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में जो स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है उसके माध्यम से उनकी विचारधारा वैश्विक स्तर पर जाएगी।