नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित लोगों के हताहत होने के समाचार से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, "उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने इसमें अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" शीघ्र स्वास्थ्य लाभ।राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से पीड़ितों की मदद में लगा हुआ है।
एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ेंः-दर्दनाक ! बेकाबू ट्रक ने टैंपो में मारी टक्कर, नौ लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि फतेहपुर में सड़क हादसे में टेंपो में सवार 11 लोगों में से नौ की मौत हो गयी। इनकी पहचान अनिल (32), उनकी पत्नी यशोदा देवी (28), छह साल की बेटी पल्लवी और चार साल के बेटे लव के अलावा असरफी लाल (52) के रूप में हुई है। इसके साथ ही मृतकों में टेंपो चालक व तीन अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। ये सभी लोग कानपुर देहात जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के मूसानगर कस्बे के रहने वाले थे। मंगलवार सुबह मूसानगर से टेंपो में बैठकर वे जहानाबाद कस्बे के बारादरी में शादी के लिए लड़की देखने आ रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
फीचर्ड
दिल्ली