
नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को नए साल (New Year 2023) की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि शनिवार आधी रात के बाद से ही देश के हर हिस्से में नए साल का जश्न शुरू हो गया है। 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी कर नववर्ष के आगमन का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें..Rabika Murder: रेबिका पहाड़िन का कटा सिर 14 दिन बाद तालाब से बरामद, अब तक शव के 30 टुकड़े मिले
नए साल (New Year 2023) के मौके पर राष्ट्रपति ने मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा- आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं! विदेशों में रहने वाले सभी साथी नागरिकों और भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं। वर्ष 2023 हमारे जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्य और उपलब्धियां लेकर आए। आइए हम देश की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें।
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा-सभी को नववर्ष-2023 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! नये साल का स्वागत इस नये संकल्प के साथ करें कि हम भारत को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। आइए, जीवन में शांति, स्वास्थ्य, सौहार्द और खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए हम सब मिलकर साझा प्रयास करें।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा- आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, ‘साल 2023 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष आप सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई और मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि साल 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में मोहब्बत की दुकान खुलेगी। सभी को नए साल की बहुत-बहुत बधाई।’ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों को नए साल की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘नववर्ष के मंगल मौके परे मैं देश के सभी नागरिकों को बधाई देता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)