मध्य प्रदेश फीचर्ड

29 मई को उज्जैन आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, महाकाल के करेंगे दर्शन, तैयारियां जोरों पर

President Ram Nath Kovind during the inauguration of Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave

भोपालः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारियों की जानकारी ली। चौहान ने आगामी 29 मई को उज्जैन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उज्जैन जिला प्रशासन से प्राप्त की।

ये भी पढ़ें..पंजाब: CM संग बैठक के बाद खाने की प्लेट के लिए भिड़े शिक्षक, Video वायरल

मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपति कोविंद द्वारा उज्जैन में आयुर्वेद सम्मेलन में शामिल होने के लिए निर्धारित किए जा रहे कार्यक्रम स्थल, अतिथियों और आमंत्रित प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की गई अब तक की गई व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया। राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर हुई बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि धर्म और संस्कृति की नगरी में अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन हर साल देव प्रबोधिनी एकादशी पर होता है। इसमें अतिथि के रूप में राष्ट्रपति को बुलाए जाने की कवायद होती है, लेकिन हर बार उनकी अनुपस्थिति में ही समारोह शुरू और समाप्त होता है। लगभग 22 साल 2000 में केआर नारायणन अकादमी में आए थे। इनके बाद बीच में प्रतिभा पाटील भी उज्जैन आईं, लेकिन वे समारोह के लिए नहीं, बल्कि अन्य कार्यक्रम के लिए शहर आई थीं। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अकादमी में कदम रखेंगे, लेकिन उनके आगमन को अकादमी अपना नहीं बता पाएगी। क्योंकि वे आयुर्वेद व स्व सहायता के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…