देश फीचर्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का Ranchi दौरा 28 को, CUJ के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

President Draupadi Murmu's visit to Ranchi on 28th
रांची (Ranchi): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां तीन लेयर की सुरक्षा होगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में छह आईपीएस अधिकारियों के अलावा 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 20 इंस्पेक्टर समेत दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ते के अलावा जैप, आईआरबी, आरएएफ और जगुआर की टीमें तैनात की गई हैं।

चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश

एसएसपी चंदन सिन्हा ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि सभी तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है, साथ ही सभी थानेदारों को लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। खासकर राष्ट्रपति के कार्यक्रम वाले इलाकों में थानेदार को लगातार गश्ती करने को कहा गया है। इसके अलावा होटल और लॉज में ठहरने वाले लोगों का भी सत्यापन किया जाएगा। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी। यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: बोकारो के गोमिया में जंगली हाथी ने तीन को कुचला, लोगों में दहशत

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

जिन रास्तों से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां ऊंची-ऊंची इमारतें चिह्नित की गई हैं। राष्ट्रपति के आगमन से पहले उन इमारतों की छतों पर पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पूरे शहर पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)