उत्तराखंड फीचर्ड

Uttarakhand: आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू , कई कार्यक्रमों करेंगी शिरकत

Shimla: President Draupadi Murmu arrives in Shimla to receive governor, CM
President-Uttarakhand Visit देहरादूनः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) तीन दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंच रही हैं। इसको लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। देहरादून से लेकर एयरपोर्ट और ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रही हैं। इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये हैं। राष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। इसे देखते हुए इस बार उत्तराखंड स्थापना दिवस को खास बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

राष्ट्रपति मुर्मू के तीन दिवसीय उत्तराखंड़ दौरे पर पूरा शेड्यूल

आपको बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड में कई अलग-अलग जगहों पर उनके कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इसे लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से रिहर्सल की गई और सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। राष्ट्रपति का कार्यक्रम: राष्ट्रपति मंगलवार को सुबह 9:55 बजे विशेष विमान से दिल्ली से बरेली के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:40 बजे बरेली पहुंचेगी। इसके बाद राष्ट्रपति सुबह 10:50 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली से पंतनगर के लिए प्रस्थान करेंगे और 11:25 बजे पंतनगर पहुंचेंगे। ये भी पढ़ें..रायगढ़ में बोले JP Nadda- जनता को गुमराह कर रही भूपेश सरकार वहां दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति अपराह्न 3:25 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर से पंतनगर से उड़ान भरेंगे। और शाम 4:40 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी बुधवार को राष्ट्रपति जीटीसी हेलीपैड से सुबह 9:20 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और 10:20 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे। यह बद्रीनाथ से 11:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे श्रीनगर हेलीपैड पहुंचेगी। इसके बाद राष्ट्रपति 3:50 बजे श्रीनगर हेलीपैड से प्रस्थान कर 4:40 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगे। गुरुवार को राष्ट्रपति दोपहर 12:05 बजे विशेष विमान से रवाना होंगे। दोपहर 12:50 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)