उत्तराखंड

आखिरी चरण में चारधाम यात्रा की तैयारी, 10 मई से शुरु होगी यात्रा

preparation-for-chardham-yatra

Dehradun: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आगामी चारधाम यात्रा की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज चल रही है। इस दौरान देहरादून सहित प्रदेश भर में मॉक अभ्यास के तहत रेस्क्यू किया जा रहा है। बता दें, सचिवालय स्थित USDMA कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से राज्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस दौरान आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें। 

देहरादून में लगे भूकंप से झटके  

बता दें, मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान देहरादून में भूकंप की सूचना पर आपदा कंट्रोल रूम से सभी तहसील व पुलिस थानों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। सुबह 9:30 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। जिससे GGIC राजपुर रोड स्थित भवन क्षतिग्रस्त हो गया जिसका रेस्क्यू कराया जा रहा है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने घटनास्थल पर मौजूद होकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

ये भी पढ़ेंः-कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने किया नामांकन, जनता से की ये अपील

इसके अलावा आपदा कंट्रोल रूम देहरादून में प्रातः 10:17 बजे दून चिकित्सालय में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इसी तरह प्रात: 10:29 बजे पुरकूल मालसी रोड पर लैंडस्लाइड की सूचना मिलते ही टीम को जेसीबी मशीन के साथ रवाना किया गया। लो.नि.वि. की ओर से घटना स्थल पर जेसीबी मशीन रवाना कर दी गयी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 


(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)