फीचर्ड मनोरंजन

जुड़वा बच्चों की मां बनीं प्रीति जिंटा, पति के साथ तस्वीर शेयर कर बताये बच्चों के नाम

prity

मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ को दोहरी खुशी हासिल हुई है। वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गये हैं। प्रीति जिंटा ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों का नाम भी बताया है। 46 वर्षीय अभिनेत्री प्रीति जिंटा के दो बच्चे सरोगेसी के जरिए पैदा हुए है।

सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा ने अपने पति जीन और अपनी तस्वीर शेयर कर कहा कि मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहती थी। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने परिवार में जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार- जेन, प्रीति, जय और जिया। प्रीति जिंटा को सोशल मीडिया के जरिए फिल्मी जगत के सितारे और उनके प्रशंसक बधाईयां दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अभिनेत्री सोनम कपूर ने बोल्डनेस में पार की सभी हदें, यूजर्स बोले-हाॅट

प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1998 में फिल्म ‘दिल से’ से अभिनय की शुरुआत की। उसके बाद इसी वर्ष ‘सोल्जर’ में भी वह नजर आयीं। इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। प्रीति जिंटा को साल 2000 में आयी फिल्म ‘क्या कहना’ में एक किशोर एकल माँ के रूप में उनकी भूमिका के लिए पहचान दिलायी। 29 फरवरी 2016 को प्रीति जिंटा ने लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में अपने ब्वायफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)