फीचर्ड लाइफस्टाइल हेल्थ

कोरोना महामारी के दौरान गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

lady-696x415

लखनऊः यह कोई जरूरी नहीं कि कोविड पॉजिटिव गर्भवती का शिशु भी संक्रमित हो सकता है। वह गर्भ में है तब तक ज्यादा सुरक्षित है। प्रसव के बाद प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर शिशु को संक्रमित होने की पूरी आशंका रहती है। यदि आप गर्भवती हैं। कोविड पॉजिटिव हैं या रह चुकी हैं, तो कोविड को लेकर कतई न घबराएं। कोविड जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए बस जागरूक, सचेत और सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमेशा अपने चिकित्सक के संपर्क में रहें। उनके सुझावों का पालन करें। गर्भवती महिलाएं बिना किसी कारण अस्पताल न आएं। चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श लें। गर्भवती महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य महिलाओं के मुकाबले कम होती है।

गर्भवती महिलाएं साफ-सफाई का रखें खास ध्यान
कुछ भी छूने से पहले या बाद 40 सेकंड तक साबुन से हाथ धो लें, मास्क लगाए रखें।यदि मां कोविड पॉजिटिव है या रह चुकी है तब भी शिशु को स्तनपान कराना है। जिससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। इसलिए साफ-सफाई का ध्यान देते हुए मास्क लगाकर ही स्तनपान कराना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि बच्चे के ऊपर किसी प्रकार की छींक या खांसी की ड्रॉपलेट न जाए।

क्या करें गर्भवती महिलाएं
नियमित कोविड प्रोटोकॉल अपनाएं।
आंगन या छत पर अकेले रोज धूप में बैठें।
बाजार का पका हुआ आहार न ग्रहण करें।
बाहर से आया सामान सेनेटाइज जरूर करें।
बाहर से लाए सामानों को 3 दिन बाद ही उपयोग में लाएं।
अतिआवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें।

यह भी पढ़ेः कोरोना की तीसरी लहर के बीच फिर आया चर्चा में दिल्ली गेट कब्रिस्तान, यह है मामला

क्या न करें गर्भवती
कोरोना महामारी के दौरान गर्भवती महिलाएं अनावश्यक अस्पताल जाने से बचें।
संभव हो तो घर पर ही सेंपल दें।
नकारात्मक चर्चा में शामिल न हों।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)