प्रदेश देश दिल्ली

पुलिस के जवानों की पिटाई से गर्भवती महिला के बच्चे की मौत, एनसीपीसीआर ने लिया संज्ञान

children-died Pregnant woman's child dies due to beating by police personnel
Pregnant-woman- child -dies -due नई दिल्लीः हरियाणा में गौरक्षकों द्वारा दो लोगों को कथित रूप से अगवा करने और उनकी हत्या किए जाने के मामले में आरोपियों में से एक के परिवार ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पुलिस के जवानों की पिटाई के कारण उसकी गर्भवती पत्नी के बच्चे की मौत हो गई। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए मृत बच्चे के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस बीच सोमवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा और राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने हरियाणा के डीजीपी और राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिख कर मामले की जांच करने को कहा है। इसके साथ प्रभावित परिवार वालों को सुरक्षा और चिकित्सीय सहायता देने को कहा है। आयोग ने दोनों राज्यों के डीजीपी को इस मामले में की जा रही जांच, एफआईआर और कार्रवाई की रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस की एफआईआर में आरोपी बनाए गए व्यक्ति की मां दुलारी देवी ने आरोप लगाया कि पिटाई के कारण उसकी बहू ने अपना बच्चा खो दिया। हालांकि राजस्थान पुलिस ने महिला के आरोपों से इंकार किया है। दुलारी देवी का बेटा श्रीकांत पंडित गौरक्षकों द्वारा दो लोगों का कथित तौर पर अपहरण और हत्या किए जाने के मामले में एक आरोपी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)