प्रदेश उत्तर प्रदेश

प्रयागराज के यूनानी काॅलेज को योगी सरकार ने दी सौगात, कर्मचारियों व डाॅक्टरों को मिलेगी आवासीय सुविधा

yogi1-min-11
yogi1
yogi1

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार चिकित्सा की सभी भारतीय पद्धतियों का इसके लिए उपयोग और विस्तार कर रही है। इसी के तहत प्रयागराज के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए 50 बेड के हॉस्टल के निर्माण कराने के बाद अब योगी सरकार यहां के कर्मचारियों और डाक्टरों की आवासीय सुविधा के लिए 883 लाख की लागत से आवासीय फ्लैट्स बना रही है।

प्रयागराज के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज को बड़ा तोहफा दिया है। कॉलेज में कार्यरत कर्मियों और डाक्टरों को प्रदेश सरकार आवासीय सुविधा देने जा रही है। शहर के भुसौली टोला इलाके में चाा एकड़ की जमीन में कॉलेज के कर्मचारियों और डाक्टरों के लिए आवास निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर अब्दुल वहीद के मुताबिक़ योगी सरकार ने 883 लाख 30 हजार रुपये इसके लिए स्वीकृत किये है। जिसमे दो करोड़ रूपये आवास निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद् को दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भाजपा और कांग्रेस के कई नेता

दो नए पीजी कोर्स की शुरुआत -

राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में कुल 304 सीट्स है। यहाँ यूजी में 283 और पीजी में 21 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। योगी सरकार के पहले यह कॉलेज उपेक्षा का शिकार था। यहाँ न तो पीजी कोर्स थे और न स्पेशलिस्ट डॉक्टर। कुछ बरस पहले यूनानी अस्पतालों में ईएनटी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं मिल पाते थे। योगी सरकार ने इस जरुरत को समझा और उन्ही समय ही प्रयागराज के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में ईएनटी में पीजी की पढ़ाई के लिए पीजी कोर्स शुरू किये गए। इस तरह यह कॉलेज देश का पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज में बन गया। जिसमे ईएनटी में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई। सरकार ने पीजी के एक और विषय आई बी टी में भी पीजी कोर्स शुरू किये साथ ही यहाँ पीजी के सीटो की संख्या बढ़ाकर 21 कर दी गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर अब्दुल वहीद ने बताया, योगी सरकार ने यहां डेंटल यूनिट का निर्माण भी कराया है। इसके साथ ही प्रयागराज का राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला ऐसा यूनानी मेडिकल कॉलेज बन गया। जिसमें अपना डेंटल यूनिट है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)