प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां बुधवार को धूमधाम के साथ जौनपुर से बारात आई थी। शादी को लेकर दोनों पक्षों खुशी का माहौल था। वहीं बारात लेकर बारातियों ने जमकर नाच गाना किया। खास कर दूल्हा भी अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर काफी उत्साहित था। इसी दौरान शादी के जयमाल कार्यक्रम में ऐसा हुआ कि दूल्हे को लड़की पक्ष वालों ने पेड़ में बांध दिया और बारात रातों रात बैरंग वापस लौट गई।
दुल्हन से की ये डिमांड
दरअसल घटना प्रतापगढ़ जिले के हरखपुर मानधाता की है। यहां बुधवार को जौनपुर जिले से अमरजीत वर्मा की बारात धूमधाम से पहुंची थी। दूल्हे ने जयमाल के वक्त लड़की के परिवार से दहेज की ऐसी मांग कर दी जिससे वे भड़क उठे। एक ओर जहां दुल्हन का पिता दहेज की डिमांड को लेकर नाराज था। तो वहीं, दुल्हन दूल्हे के दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर नाराज थी।
ये भी पढ़ें..Cyclone Biparjoy: मुख्यमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक, सुझाव के साथ नुकसान पर…
बस इसी बात पर लड़की पक्ष और बारातियों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। जिसके बाद दुल्हन के परिजनों दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो हुई। जबकि बारात लेकर आया दूल्हा पेड़ से बंधा रहा। इस दौरान दूल्हे के दोस्तों ने लड़की के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
दुल्हन के परिजनों ने की शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग
उधर, मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची मांधाता थाने की पुलिस दूल्हे को मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया।
एसएचओ मांधाता ने कहा, दूल्हे के दोस्तों ने बदसलूकी की, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान दूल्हे अमरजीत ने दहेज की मांग की। एसएचओ ने आगे कहा कि दोनों परिवारों के बीच समझौता करने और महिला पक्ष को शादी समारोह की व्यवस्था में हुए खर्च की भरपाई की मांग की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)