विशेष Featured

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2024 | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

pradhan-mantri-ujjwala-yojana-2024

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: देश में कुछ सालों पहले तक गावों में केवल चूल्हों पर ही खाना बनता था जिसकी वजह से महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता था। तेज धुआं लगने से आंखों व फेफड़ों पर असर पड़ता था। चूल्हों और कोयले से जलने वाली लकडियां महिलाओं को बीमार कर देती थी। महिलाओं की इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराई गई। ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाको में रहने वाले BPL परिवारों के इसका लाभ मिल सके। 


pradhan-mantri-ujjwala-yojana-2024


आपको बता दें, महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। जिसमें से आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया। इसके साथ ही कनेक्शन लेने पर 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है ताकि वो gas cylinder से जुड़ी अन्य जरुरी चीजें भी खरीद सके। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता क्या है, आवेदन कैसे किया जा सकता है, पीएम उज्ज्वला योजना (PMUY) के माध्यम से देश के सभी गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन (gas connection) उपलब्ध करवाया जाता है!


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ी जानकारी

योजना का नाम
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)
कब शुरू हुई
1 मई 2016
किसने शुरू की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 
किसके नियंत्रण में
केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
योजना का उद्देश्य
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाकर स्वच्छ इंधन प्रदान करना
लाभार्थी
रीब परिवार की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं
सहायता राशि
1,600 रुपये
कहां से शुरू हुई 
उत्तर प्रदेश के बलिया से 
आधिकारिक वेबसाईट
www.pmuy.gov.in 
टोल फ्री नंबर 
18002666696 


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन 

1- देश की सभी महिलाएं जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। 

2- महिलाओं का भारत का निवासी होना जरुरी है। 

3- महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड होना जरुरी है। 

4- बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। 

5- यदि परिवार पहले से योजना का लाभ ले रहा है तो उस परिवार की महिला को इसका लाभ नहीं मिलेगा।


PMUY योजना के क्या-क्या हैं लाभ?

1- Pm ujjwala yojana free gas के अंतर्गत मिलने वाले 1600 रुपये सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

2-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केवल उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।

3- पहले इसमें केवल पांच करोड़ परिवारों को शामिल किया गया था, लेकिन संशोधन के बाद लाभार्थियों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब तक देश में लगभग 8 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। 

4- गरीब परिवारों को सब्सिडी पर सिलेंडर दिए जाते हैं। 

5- इस योजना के तहत सरकार की तरफ से एक साल में 14.2 किलोग्राम के तीन सिलेंडर मुफ्त दिए जाते है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए आप इस प्रक्रिया से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए इन टिप्स को फॉलो करना होगा। 

1- सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक साईट www.pmuy.gov.in पर जाएं। 

 2- होम पेज पर अब आपको डाउनलोड के विकल्प का चयन करना होगा।

 3- अब आपके सामने चार फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प खुल जाएगा. जिसमें उज्ज्वला फॉर्म हिंदी, उज्ज्वला फॉर्म अंग्रेजी, उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म हिंदी और चौथा उज्ज्वला KYC Form अंग्रेजी शामिल है।

 4- इन चारों विकल्पों में से आप अपनी भाषा के अनुसार उज्ज्वला फॉर्म पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें। 

 5- आप चाहे तो एलपीजी सेंटर से भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। 

 6- फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियां जैसे आपका नाम, उम्र, पता भरें। 

 7- फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी मांगी गई होगी. जिन्हें फॉर्म के साथ संलग्न करें। 

 8- अब फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़कर अपने नजदीक के एलपीजी सेंटर में जमा करा दें। 

 9- इसके बाद जब आपका फॉर्म और सारे दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो जाएगा तो आपको मुफ्त में गैस कनेक्शन मिल जाएगा।



इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता (required documents)

अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्वला योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको फॉर्म भरने के लिए इन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। 

1- आधार कार्ड 

2- आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता 

3- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

4- निवास प्रमाण पत्र 

5- बैंक खाते का विवरण

6- बीपीएल कार्ड 

7- आयु प्रमाण पत्र

 8- वोटर आईडी 

9- जाति प्रमाण पत्र 

10- पासपोर्ट साइज फोटो


id-proof-photos


ऐसे करें ऑफलाइन E-KYC 

अगर आप भी एक LPG गैस उपभोक्ता है और आपको गैस की सब्सिडी प्राप्त हो रही है तो आपको उसे निरंतर करने के लिए अब E-KYC करवाना जरुरी है, आप ई-केवाईसी के लिए अपने गैस एंजेंसी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है। 

 1- सबसे पहले आपको अपने संबंधित गैस एंजेंसी मे जाना होगा।

 2- आपका जिस गैस एंजेंसी से कनेक्शन है आपको वहां पर आधार कार्ड व पहचान से संबधित दस्तावेज़ अपने साथ ले जाने है। 

 3- इसके बाद गैस एंजेंसी संचालक द्वारा आपकी आंखों और उँगलियों को स्कैन किया जाएगा। 

 4- सत्यापन करने के बाद गैस कनेक्शन आपकी LPG गैस E-KYC को पूरा कर दिया जाएगा। 

 5- इस प्रकार आप आसानी से E-KYC करवा सकते है।


ये भी पढ़ें: Pm surya ghar yojana 2024: पीएम सूर्य घर योजना क्या है ? कैसे करें Online आवेदन


अगर आप एलपीजी गैस e-kyc ऑनलाइन करना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से कर सकते है। 

 1- ऑनलाइन ई-केवाईसी करने के लिए आपको My Bharat Gas की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

 2-इसके बाद वेबसाइट का होम पेज़ ओपन होगा। होम पेज़ पर आपको Check if you need KYC का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 

 3-क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा उस नए पेज़ मे आपके सामने ई-केवाईसी फॉर्म PDF के रूप मे खुलेगा जिसे आपको डाउनलोड करना है।

 4-फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है। 

 5-फिर आपको फॉर्म मे मांगी जाने वाली समस्त जानकारी दर्ज करनी है जैसे – अपना नाम, कंजूमर नंबर, जन्म तिथि, राज्य, जिला, गैस एंजेंसी का नाम आदि और उसमे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजो की फोटोकॉपी को जोड़ना है।

 6-इसके बाद आपको उस फॉर्म को संबधित एंजेंसी में जाकर जमा कर देना है। फॉर्म जमा करने के बाद एंजेंसी द्वारा आपका आधार प्रमाणीकरण किया जाएगा। और आपकी LPG Gas E KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)