फीचर्ड मनोरंजन

वीर योद्धा की तरह धनुष-बाण लिये नजर आये प्रभास, फिल्म ‘आदिपुरूष’ का फर्स्ट लुक आउट

prabhas-min-1

मुंबईः प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरूष’ का फर्स्ट लुक मेकर्स ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरूष’ का फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। प्रभास ने सोशल मीडिया पर पांच भाषाओं अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया। पोस्टर में प्रभास घुटने पर बैठे हुए धनुष में बाण को चढ़ाये हुए आसमान की तरफ देख रहे हैं।

पोस्टर में प्रभास पौराणिक वस्त्रों में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के बैकग्राउंड में आकाश में प्रकाश दिखाई दे रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म में प्रभास राम की भूमिका निभाएंगे। वहीं अभिनेत्री कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण के रोल में दिखायी देंगे। फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा कि आरंभ। अयोध्या में सरयू नदी तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करते हुए हमसे जुड़ें। आप भी साथ चलिए। हमारे साथ आदिपुरुष के पहले टीजर और पोस्टर से पर्दा उठाइए 2 अक्टूबर को।

ये भी पढ़ें..शुरू हुईं ऋचा और अली की शादी की रस्में, दोनों ने...

फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नैयर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी 2023 को पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट वहां मौजूद रहेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…